इस गाडी पर बंपर डिस्काउंट, आज ही खरीदों
Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2015 | 

नई दिल्ली। रेनॉ इंडिया एक बेहतरीन स्कीम लेकर आई है। रेनॉ अपनी टॉप सेलिंग कार डस्टर के लिमिटेड एडिशन पर ग्राहकों को लगभग 1.5 लाख रूपए की छूट दे रही है। आपको बता दें कि रेनॉ डस्टर एडब्ल्यूडी (4एक्स4) आरएक्सएर लिमिटेड एडिशन (डीजल), जिसकी कीमत पहले 12.49 लाख रूपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) थी, अब 10.99 लाख रूपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। लगभग 1.5 लाख रूपए की छूट निश्चित रूप से रेनॉ को मार्केट में अपनी पकड मजबूत बनाने में मदद कर सकती है। यह ऑफर 28 फरवरी, 2015 तक है। इस तारीख तक ग्राहकों को यह कार बुक करवाकर डिलीवरी ले लेनी होगी, तभी वह स्कीम का लाभ उठा पाएंगे। यह ऑफर सिर्फ और सिर्फ 2014 के स्टॉक्स पर है। इस छूट के अलावा कंपनी लगभग 15,000 रूपए के और भी फायदे दे रही है जिसमें सिर्फ एक रूपए में बीमा भी शामिल है।