businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कायम रहेंगे ब़डे मूल्य वाले नोट : आरबीआई

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Remain large value notes: RBIबेनौलिम (गोवा)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने गुरूवार को इस संभावना को खारिज किया कि ब़डे मूल्य वाले नोटों का प्रसार बंद किया जा रहा है। बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक के बाद आरबीआई के अधिकारियों की संवाददाताओं से हो रही बातचीत में राजन ने यह बात कही। बैंक के अधिकारियों ने कहा कि नए प्रकार के नोट जल्द ही जारी किए जा सकते हैं, जिसे खराब नहीं किया जा सकेगा।

ब़डे मूल्य वाले नोटों को बाजार से हटाने की संभावना वाले सवाल पर राजन ने कहा, ""आपका सवाल है कि क्या ब़डे मूल्य वाले नोटों को कभी बाजार से हटाया जाएगाक् नहीं। इस वक्त इस विषय में कोई चर्चा नहीं हुई है।""

इस विषय पर और अधिक रोशनी डालते हुए आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने कहा कि नोटों के मूल्य पर हमेशा सोच विचार होता रहता है। उन्होंने कहा, ""इस पर कश्मकश बनी रहती है कि एक ओर साधारण भुगतान के लिए इसे सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए, दूसरी ओर हमारी चिंता यह भी है कि ब़डे मूल्य वाले नोट अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल न किए जाएं।""