businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई ने घटाई ब्याज दर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Relief interest rate cut down in all banks,  now loans are too cheap       मुंबई। रिजर्व बैंक की ओर से मंगलवार को ब्याज दरों में कटौती के लिए दबाव बढाए जाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी आधार दर में 0.15 से लेकर 0.25 प्रतिशत तक कटौती की। बैंकों के इस कदम से मकान, दुकान और वाहनों के लिए कर्ज सस्ता होने का रास्ता खुल गया है।

इन प्रमुख बैंकों के बाद दूसरे बैंक भी जल्द ही दरें घटा सकते हैं। इससे पहले बेमौसम बारिश से खाद्य पदार्थो के दाम पर असर पडने को लेकर चिंतित रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा में अपनी नीतिगत ब्याज दर कोई बदलाव नहीं किया। जिससे उद्योगों और ग्राहकों को निराशा हुई पर केंद्रीय बैंक ने बैंकों से पिछली कटौतियों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए दबाव बढा दिया था।

ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के बैंकों के रूख को देखते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने गहरी नाराजगी जताई थी। इसके बाद घंटेभर में तीन प्रमुख बैंकों ने कर्ज की अपनी आधार दर में कटौती की घोषणा कर दी।