रिलायंस बेचेगा ऑनलाइन सीमेंट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2015 | 

लखनऊ। रिलायंस एडीएजी उत्तर प्रदेश में सीमेंट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर भारत की पहली ई-कॉमर्स सीमेंट कंपनी बन गई है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहायक रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने सीमेंट खरीदना अब इतना आसान बना दिया है कि आप रिलायंस सीमेंट की वेबसाइट पर जाकर दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार अपना ऑर्डर बुक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास के तहत ई-टेलिंग (वेबसाइट के जरिये खुदरा खरीद फरोख्त) की सुविधा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में शुरू की गई है। ई-टेलिंग की सुविधा कम से कम 25 बैग के लिए उपलब्ध है और इसके तहत 48 घंटे में ऑर्डर की डिलीवरी हो जाती है।
प्रवक्ता ने बताया कि रिलायंस सीमेंट के हर बैग पर विशिष्ट क्यूआर कोड अंकित है। स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर उपभोक्ता इस कोड को स्कैन कर उत्पाद, उसके उपयोग और कंपनी के संबंध में सूचनाएं हासिल कर सकते हैं।