रिलायंस इंश्योरंस करेगी 20,000 एजेंटों की भर्ती
Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2015 | 

नई दिल्ली। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि वह अपनी विस्तार योजनाओं के तहत इस वित्त वर्ष में देशभर में 20,000 एजेंटों की नियुक्ति करेगी। कंपनी के मुख्य एजेंसी अधिकारी मनोरंजन साहू ने कहा कि हम एजेंसी कंपनी हैं। हमारा दृढ मत है कि एजेंट हमारी रीढ हैं और हम उनके निवेश करते हैं। हमने इनकी संख्या 20 प्रतिशत तक बढाने की योजना बनाई है जो अभी एक लाख के करीब है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार, हम चालू वित्त वर्ष में 20,000 एजेंटों की नियुक्ति करेंगे। साहू यहां कंपनी का नया चाइल्ड प्लान "रिलायंस एजुकेशन प्लान" लॉन्च करने आए थे।