businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन रिकनेक्ट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Reliance launches Reconnect smartphone: Dual SIM, quad core handset at Rs 12,999नई दिल्ली। रिलायंस समूह की इलेक्ट्रानिक उत्पादों की खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस डिजिटल ने 3जी स्मार्टफोन रिकनेक्ट लॉन्च किया है जिसकी कीमत 12999 रूपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि क्वाडकोर 1.3 गीगा हट्र्ज कारटेक्स ए 7 प्रोसेसर और एंड्रायड 4.2.2 जेलीबीन आपरेटिंग सिस्टम आधारित फोन में एक गीगा बाइट, जीबी, रैम, आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है। जिसे 32 जीबी तक बढाया जा सकता है। डुअल सिम और 4.7 एचडी डिस्प्ले युक्त रिकनेक्ट में 13 मेगापिक्सल (एमपी) का रियर कैमरा, दो एमपी फ्रंट कैमरा और 2000 एमएएच की बैटरी है। जिससे एक बार चार्ज करके छह से सात घंटे टाकटाइम और आठ घंटे म्युजिक और चार घंटे वीडियो चलाया जा सकता है। यह 67.2 मिलीमीटर चौडा 9.2 मिलीमीटर पतला है।