businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस जियो ने 4जी के लिए 4500 करोड रूपए का ऋण जुटाया

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance geo paid Debt of rupees 4500 crore for 4G planनई दिल्ली। आरआईएल की दूरसंचार शाखा, रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने बुधवार को कहा कि उसने 75 करोड डालर (करीब 4,500 करोड रूपए) जुटाए हैं जिसका उपयोग 4जी शुरू करने के लिए सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स और एस टेक्नोलाजीज कार्प से वस्तु एवं सेवा खरीदने के लिए किया जाएगा। आरजियो ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने कारिया ट्रेड इंश्योरेंस कापरेरेशन (के-श्योर) के समर्थन से सात मई 2015 को 75 करोड डालर के ऋण पर हस्ताक्षर किया है। ऋण की गारंटी आरआईएल ने दी है और इसका मुख्य तौर पर उपयोग सैमसंग इलेक्ट्रानिक और एस टेक्नोलाजीज कार्प से वस्तु एवं सेवाएं खरीदने के लिए किया जाएगा। यह व्यवस्था कंपनी का बुनियादी ढांचा शुरू करने के लिए की जा रही है। ऋण के पुनर्भगतान की अवधि 12 साल होगी।