बार्कलेज के सर्वोत्तम 133 शेयरों में भारत की 6 कंपनियां
Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2014 | 

मुंबई। निवेश बैंक बार्कलेज ने 2015 के लिए पूरी दुनिया से तैयार की गई 133 सर्वोत्तम शेयरों की सूची में भारत की छह कंपनियों को शामिल किया है। यह कंपनियां हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, ल्युपिन और वोल्टास। बार्कलेज ने अपने अनुमान में कहा कि वैश्विक शेयरों से 2015 में कुल नौ फीसदी लाभ मिल सकता है। बार्कलेज के इक्विटी शोध प्रमुख जॉन स्कॉफिन ने कहा, "2014 के शुरू में निवेशकों को यह चिंता थी कि दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की सख्त नीति के साथ जोखिम पूर्ण संपत्तियां किस प्रकार समायोजित करेगी।" उन्होंने साथ ही कहा, "उम्मीदों के विपरीत संपत्तियों की कीमत उलटी दिशा में बढ़ी : अचल आय बढ़ी और अमेरिकी शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई।"