businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोयला ब्लॉक पर रिलायंस पावर का अनुरोध दरकिनार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Power plea on output ceiling on coal blocks declinedनई दिल्ली। सरकार ने मोहर और मोहर अमलोहरी एक्सटेंशन कोयला ब्लॉकों के उत्पादन पर लगाई गई सीमा को हटाने की रिलायंस पावर के अनुरोध को यह कहकर दरकिनार कर दिया कि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यह बात कही। केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने बुधवार को सासन पावर को भेजे गए एक पत्र में कहा, ""मामला अदालत में होने के कारण आपके अनुरोध पर विचार नहीं हो सकता।""

कंपनी को मोहर और मोहर अमलोहरी एक्सटेंशन कोयला ब्लॉक सासन अल्ट्रा मेगा पावर परियाजना (यूएमपीपी) के लिए दिया गया है। गत वर्ष जून में मंत्रालय ने रिलायंस पावर को दोनों ब्लॉकों का उत्पाद घटाकर 1.6 करो़ड टन सालाना करने के लिए कहा था, जो तब दो करो़ड टन सालाना था। कंपनी ने इस रोक को वापस लेने के लिए अनुरोध किया था। कंपनी ने साथ ही इस बारे में गत वर्ष जुलाई में दिल्ली उच्चा न्यायालय में एक रिट याचिका भी दाखिल की थी।