businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अंबानी का ऎलान, रिलायंस दिसंबर तक शुरू करेगी 4जी सेवा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Jio to Launch 4G Services by December: Mukesh Ambaniनई दिल्ली। देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी अगले 12 से 18 माह में 2 लाख करोड रूपए से अधिक का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि रिलायंस जिओ की 2015 के आखिर तक 29 राज्यों में 4जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

इसके साथ ही कंपनी मार्च 2016 तक अपने सभी रिटेल पेट्रोल पंपों को दोबारा शुरू कर देगी। कंपनी का पेट्रोकेमिकल कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। क़डी चुनौतियों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 8.60 डॉलर प्रति बैरल का जीआरएम हासिल किया है। पेट्रोकेम कारोबार के कंपनी का वैल्यू एडिशन हो रहा है।

आरआईएल की शुक्रवार को 41वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जिओ के पास फिलहाल 2.50 लाख किमी की ऑप्टिक फाइबर लाइन है। इसको अगले तीन साल तक बढाकर दोगुना करने की योजना है। इस साल 80 फीसदी लोगों तक रिलायंस जिओ की सेवाएं पहुंच जाएंगी। जिओ से सरकार के डिजिटल इंडिया को बढावा मिलेगा। डिजिटल ब्रॉडबैंक कारोबार शुरू कर रहे हैं और रिलायंस जियो समेत दूसरे निवेश का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 में मिलना शुरू होगा। रिलायंस जियो इंफोकॉम ने अप्रैल में आईओएस और एंड्रॉयड सेल फोन पर जियो चैट नाम से इंस्टैंट मैसेजिंग ऎप्लीकेशन लॉंच किया था।

इसे वाट्स ऎप, वेचैट और हाइक को टक्कर देने वाला माना जा रहा है। कंपनी 4जी सर्विस पर कुल 70 हजार करोड रूपये की रकम खर्च कर रही है। रिलायंस जियो के बाजार में उतरने से उन कंपनियों को करारा झटका लग सकता है, जो स्पेक्ट्रम पर कैपिटल एक्सपेंडिचर की वजह से पहले ही भारी कर्ज में डूबी हुई हैं। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने बताया कि वित्त वर्ष 2015 में कैपिटल एक्सपेंडिचर 1 लाख करोड रूपये से ज्यादा का किया है।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2015 में चुनौतियों के बावजूद पेट्रोकेम कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कडी चुनौतियों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 8.60 डॉलर प्रति बैरल का जीआरएम हासिल किया है। पेट्रोकेम कारोबार के कंपनी का वैल्यू एडिशन हो रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पेट्रोकेम कारोबार से 30,000 से ज्यादा एमएसएमई को फायदा होता है।