रिलायंस जियो का नया ऎप "जियो चैट"
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली निजी कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने आईओएस और एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऎप "जियो चैट" लांच किया है। कंपनी ने बताया कि इसका नाम जियो चैट रखा गया है और यह ऎप स्टोर और गूगल प्ले पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
इस ऎप में वीडियो चैटिंग, वॉयस कॉलिंग, मैसेजिंग, ऑडियो नोट्स, इंस्टैंट वीडियो, डूडल्स, स्टीकर्स और इमोटिकंस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लोकेशन और स्टैटस साझा करने की भी सुविधा है।
अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी और ब्रांडों से जुडे रहने के लिए इसमें चैट चैनल की सुविधा दी गई है। इसमें ऑफलाइन चैट करने की सुविधा भी उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि जियो चैट अन्य लोकप्रिय मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्स ऎप, बीबीएम, लाइन, वीचैट और हाइक की तरह ही काम करता है।
(IANS)