आरकॉम, जियो ने स्पेक्ट्रम समझौते की घोषणा की
				Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2016 | 
 
				
मुंबई। अंबानी बंधुओं की दो दूरसंचार सेवा कंपनियों ने सोमवार को 800  मेगाहट्üज बैंड में रेडियो फ्री`ेंसी स्पेक्ट्रम व्यापार और साझेदारी के  लिए समझौते की घोषणा की। कंपनी ने साथ ही कहा कि जल्द ही उनके बीच रोमिंग  समझौता भी हो सकता है।  दोनों कंपनियों ने अपने अलग-अलग बयान में कहा है कि व्यापार समझौते के तहत  नौ सर्किलों में स्पेक्ट्रम आवंटन अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस  (आरकॉम) से मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इंफोकॉम के पास चला जाएगा। 
बयान के मुताबिक, साझेदारी समझौते के तहत 17 सर्किलों में दोनों कंपनियां  स्पेक्ट्रम साझेदारी करेंगी।  बयानों में कहा गया है, ""रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस कम्युनिकेशंस के  बीच स्पेक्ट्रम समझौते से समान नेटवर्क दोनों के उपयोग में आएगा, नेटवर्क  की क्षमता बढ़ेगी और स्पेक्ट्रम उपयोग तथा पूंजीगत खर्च सर्वाधिक फायदेमंद  तरीके से हो सकेगा।""  बयान के मुताबिक, ""दोनों कंपनियों को संचालन और भविष्य में नेटवर्क निवेश  में काफी बचत होने का अनुमान है।""