रिलायंस जुलाई में जामनगर रिफाइनरी बंद करेगा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2015 | 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह नियमित रखरखाव के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में स्थित जामनगर पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी की क्रूड डिस्टिलेशन इकाई बंद करने जा रही है। मरम्मत और रखरखाव के लिए यह संयंत्र जुलाई के पहले हिस्से में लगभग 10 महीनों के लिए बंद रहेगा। आरआईएल ने यहां बयान जारी कर कहा, ""संयंत्र की विश्वसनीयता और कामकाज में सुधार के लिए इस अवसर का लाभ उठाया जाएगा।"" ""संयंत्र के इस योजनाबद्ध रखरखाव से व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं पर कोई प्रभाव नहीं प़डेगा।"" कंपनी की तीन अन्य क्रूड डिस्टिलेशन इकाइयों में सामान्य रूप से कामकाज होगा।