businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 39 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Industries net profit rose 39 percentमुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 38.7 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 8.5 फीसदी बढ़ा। एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 41.9 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 10.01 फीसदी बढ़ा।

शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 7,290 करो़ड रूपये तथा एकल आधार पर 7,218 करो़ड रूपये रहा। दोनों ही आंक़डे बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 2.51 फीसदी तेजी के साथ 1043.60 रूपये पर बंद हुए।

अंबानी ने कहा, ""सात साल के उच्चातम रिफायनिंग मार्जिन और सर्वाधिक उत्पादन के बल पर रिफायनिंग कारोबार का एक बार फिर रिकार्ड प्रदर्शन रहा।"" उन्होंने कहा, ""गत तीन तिमाहियों में हमारे रिफायनिंग कारोबार की ब्याज और कर पूर्व आय 2014-15 की रिकार्ड आय से भी अधिक रही।"" कंपनी की कुल आय आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 23.9 फीसदी घटकर 73,341 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 96,330 करो़ड रूपये थी।