businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस डिफेंस सिस्टम्स का समूह अध्यक्ष नियुक्त

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Defence Systems appoints group presidentमुंबई। रिलायंस डिफेंस सिस्टम्स ने गुरूवार को वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) एचएस माल्ही को समूह अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि रणनीतिक योजना निर्माण और परियोजना पूरी करने में वाइस एडमिरल माल्ही की विशेषज्ञता इसे देश की अग्रणी रक्षा कंपनी बनने में मदद करेगी। कंपनी ने कहा कि वाइस एडमिरल ने 36 वर्षो तक नौसेना में सेवा दी है। नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह मझगांव डॉक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाए गए। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) की सहयोगी कंपनी ने हाल ही में पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग का अधिग्रहण किया है। आरइंफ्रा बिजली और स़डक क्षेत्र में काम करती है और इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवा प्रदान करती है।