रिलायंस कम्युनिकेशंस ने पोर्टल लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2015 | 

नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने गुरूवार को अपने पी-पेड जीएसएम ग्राहकों के लिए एक पोर्टल "मेरा नंबर, मेरी डील" लांच करने की घोषणा की। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पोर्टल तीन श्रेणियों में सेवा देता है। ये श्रेणियां हैं "9 रूपये का स्टोर", "स्पेशल ऑफर्स" और "फ्लेवर ऑफ द मंथ"। कंपनी के उपभोक्ता कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा, ""पोर्टल ग्राहकों को विविध योजनाओं से बेहतर उत्पाद प्राप्त करने में सहायता करेगा, जो सभी की जेब के अनुकूल होगा।""