रिलायंस कम्युनिकेशंस ने नवी मुंबई में 150 फ्लैट बेचे
Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2015 | 

नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने सोमवार को कहा कि उसने नवी मुंबई के सी वुड्स परिसर में स्थित 150 आवासीय फ्लैट 330 करो़ड रूपये में बेच दिए हैं। बिक्री से हुई आय का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बिक्री का सौदा 330 करो़ड रूपये में मंजूर हुआ है।
बयान में कहा गया है, ""रियल एस्टेट की बिक्री से होने वाली समस्त आय आरकॉम अपने कर्ज उतारने में करेगी।"" कंपनी ने कहा, ""बिक्री से होने वाली आय का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा कंपनी को मिल चुका है। शेष राशि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद मौजूदा वित्त वर्ष में ही मिल जाएगी।"" कंपनी ने कहा कि वह नई दिल्ली में भी अपनी करीब चार एक़ड में फैली रियल एस्टेट संपत्ति की बिक्री करना चाहती है। कंपनी जल्द ही इसके बारे में घोषणा कर सकती है।