businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस कैपिटल का चौथी तिमाही में बढा मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Capital Q4 net profit rises 53 percent to Rs 407 croreमुंबई। वित्तीय सेवा समूह रिलायंस कैपिटल का मुनाफा चौथी तिमाही में 53 प्रतिशत बढकर 407 करोड रूपए रहा। ऎसा उसके म्युचुअल फंड एवं साधारण बीमा कारोबारों में जोरदार बढोतरी के कारण हुआ। मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की आय 37 प्रतिशत बढकर 2,527 करोड रूपए रही। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले समूह की वित्तीय सेवा इकाई, रिलायंस कैपिटल ने कहा कि 31 मार्च का समाप्त पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसका शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढकर 1,001 करोड रूपए रहा।

पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय 17 प्रतिशत बढकर 8,861 करोड रूपए रही। कंपनी की म्युचुअल फंड शाखा रिलायंस कैपिटल ऎसेट मैनेजमेंट कंपनी (आरकैम) का कर पूर्व मुनाफा पूरे वित्त वर्ष के लिए 29 प्रतिशत बढकर 455 करोड रूपए हो गया जबकि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा 27 प्रतिशत बढकर 81 करोड रूपए है। रिलायंस कैपिटल ने अपने मुख्य कार्यकारी सोमेन घोष को निदेशक मंडल में कार्यकारी निदेशक के तौर पर शामिल किया है। घोष अप्रैल 2008 में कंपनी से जुडे थे और वह उसी समय से रिलायंस कैपिटल के समूह मुख्य कार्यकारी के तौर पर काम कर रहे हैं।