मंदी की मार से हीरा उद्योग फीका पडा
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2015 | 

अहमदाबाद। सूरत का हीरा उद्योग आज बुरे दौर से गुजर रहा है। यह जहां विदेशी विदेशी राजस्व का एक प्रमुख स्त्रोत है तो वहीं करोडों लोगों के लिए आजीविका का साधन है। दरअसल हीरा तराशने वाली कई इकाइयां मंदी की गिरफ्त में हैं और इनमें से कुछ पर बंद होने का खतरा मंडरा है। विदेशी मांग घटने और कच्चे हीरे की बढती कीमत के मुकाबले तराशे गए हीरे की कीमत स्थिर रहने के कारण इस कारोबार में मंदी आई है। सूरत डायमंड ऎसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश नवादिया के मुताबिक विदेशी मांग काफी कम है और यदि 2014 से कच्चे हीरे की कीमत में बढोतरी से तुलना करें तो तराशे गए हीरे के मूल्य में कोई बढोतरी नहीं हुई।