businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्च 2016 तक सुधर जाएगा रीयल एस्टेट बाजार : फिच

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Real state level will be improved in march 2016  नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि देश में निवेश का माहौल सुधरने और ब्याज दर में गिरावट से रीयल एस्टेट बाजार में मार्च 2016 तक सुधार आने की संभावना है। इससे ऋण तले दबी जमीन जायदाद विकासकर्ता कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

एजेंसी ने कहा कि अप्रैल 2015 में कई बैंकों ने आवास ऋण पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। इससे जमीन जायदाद विकास क्षेत्र को सबसे अधिक फायदा होगा। रिजर्व बैंक ने जनवरी से अब तक नीतिगत ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है जिससे वाणिज्यिक बैंकों ने आवास ऋण और अन्य ऋणों पर ब्याज घटा दिया है।

एजेंसी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ब्याज दर कम होने से मध्यम तथा निम्न आय वर्ग के मकानों का कारोबार करने वाली इकाइयों को ज्यादा फायदा होगा। उसकी राय में उच्च आय वर्ग से जुडे लोढा डेवलपर्स और इंडिया बुल्स जैसी कंपनियों पर ब्याज में कमी का असर कम होगा क्योंकि उनके ग्राहक ब्याज दर के प्रति कम संवेदनशील हैं।