रतन टाटा ने शियाओमी में हिस्सेदारी खरीदी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2015 | 

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियाओमी टेक्नोलॉजी ने रविवार को कहा कि टाटा समूह के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा ने कंपनी में एक हिस्सेदारी खरीदी है। इससे भारत में कंपनी को अपनी उपस्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।
कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ""यह पहला मौका है, जबकि किसी भारतीय ने शियाओमी में निवेश किया है।"" शियाओमी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ली जुन ने कहा, ""उनके (टाटा) द्वारा किया गया निवेश भारत में अब तक कंपनी द्वारा अपनाई गई रणनीति पर एक मुहर है।""
बयान में यह नहीं बताया गया है कि टाटा ने कितना निवेश किया है। बयान में कहा गया है कि गत वर्ष दिसंबर में कंपनी ने 1.1 अरब डॉलर जुटाए थे। कंपनी ने गुरूवार को पहली बार चीन से बाहर यहां किए गए वैश्विक लांच के तहत अपना स्मार्टफोन एमआई 4आई बाजार में उतारा, जिसे छह भारतीय भाषाओं में उपयोग किया जा सकता है। फोन की कीमत 12,999 रूपये है।
(आईएएनएस)