businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा ने फैशन पोर्टल कार्या में हिस्सेदारी खरीदी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ratan Tata acquires stake in fashion portal Kaaryahनई दिल्ली। प्रमुख उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने महिलाओं के परिधान के फैशन पोर्टल कार्या में हिस्सेदारी खरीदी है। यह प्रौद्योगिकी उद्यम में उनका सबसे ताजा व्यक्तिगत निवेश है। हालांकि कंपनी ने खुलासा नहीं किया कि टाटा समूह के पूर्व प्रमुख ने व्यक्तिगत स्तर पर इसमें कितना निवेश किया है। कार्या की संस्थापक निधि अग्रवाल ने कहा, "कार्या में रतन टाटा के निवेश से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। टाटा की तरफ से यह निवेश हमारे विश्व स्तरीय ब्रांड बनाने के विजन का अनुमोदन करने जैसा है।" टाटा दिसंबर 2012 में सेवानिवृत्ति के बाद से ही एक प्रमुख उद्यम पंूजी निवेश के तौर पर उभरे हैं। वह 100 अरब डॉलर के टाटा समूह के चेयरमैन पद से दिसंबर 2012 में सेवानिवृत्त हुए और इस समय टाटा संस के मानद चेयरमैन हैं।