businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रैनबैक्सी को अफ्रीका मे सिन्रियम दवा बेचने की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ranbaxy launches Synriam in African countriesनई दिल्ल्ज्ञी। दवा बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी रैनबैक्सी को अफ्रीका में मलेरिया की दवा बेचने के लिए जरूरी नियामक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने यहां बताया कि उसे अफ्रीकी देशों में सिन्रियम नामक दवा बेचने की मंजूरी मिली है जो बुखार समेत मलेरिया के अधिकतर लक्षणों से निजात दिलाती है। यह दवा देश मे बनी पहली न्यू केमिकल एंटिटी (एनसीई) की श्रेणी में आती है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक अरूण साहनी ने कहा, हमें विश्वास है कि यह दवा मलेरिया के अभिशाप से लडने में अफ्रीकी सरकारों की मदद करेगी। भारत में इस दवा की बिक्री 25 अप्रैल 2012 को शुरू की गई थी और यहां मलेरिया के 10 लाख से ज्यादा मरीज इसका लाभ उठा चुके हैं।