रेलवे में 8.5 लाख करो़ड रूपये निवेश होगा : प्रभु
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2015 | 

चंडीगढ़। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि रेल नेटवर्क के विस्तार और उसके आधुनिकीकरण के लिए भारतीय रेल में 8.5 लाख करो़ड रूपये निवेश किया जाएगा। प्रभु ने यह बात रोहतक रेलवे स्टेशन पर उपस्थित एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यहां रोहतक-बठिंडा-लहरा मोहब्बत रेल लाइन के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया। इस काम पर 294 करो़ड रूपये की लागत आएगी।
उन्होंने कहा, ""अतीत में रेलवे में पर्याप्त निवेश नहीं किया गया। हाल में रेल और रेल नेटवर्क मजबूत होने के बदले कमजोर हुआ है।"" प्रभु ने कहा, ""अगले पांच वर्षो में प्रत्येक वर्ष 2,000 किलोमीटर रेल लाइन के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है, जो अभी तक सर्वोच्चा लक्ष्य है।
देश का विकास रेलवे के विकास के साथ सीधे तौर पर जु़डा हुआ है।"" उन्होंने कहा कि हरियाणा में रेलवे परियोजना की गति रेलवे मंत्रालय और हरियाणा सरकार के बीच एक विशेष उद्देश्यीय वाहन स्थापित करने से संबंधित एक समझौते के साथ और बढ़ेगी। इसमें एक रेल कोच कारखाना स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।
IANS