businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे की 2014-15 में आय बढी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Railway income increased in 2014  2015 session  नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान रेलवे ने कुल 1,57,880.50 करोड रूपए की कमाई की है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 12.16 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष में रेलवे ने कुल 1,40,761.26 करोड रूपए की कमाई की थी।

रेल मंत्रालय के आंकडों के अनुसार 2014-15 के दौरान रेलवे ने माल ढुलाई से 1,07,074.79 करोड कमाए जो कि पिछले साल से 12.76 फीसदी अधिक है। पिछले साल माल ढुलाई से 94,955.89 करोड रूपए की आय हुई थी। इसी प्रकार समीक्षाधीन अवधि में रेलवे को यात्री किराए से होने वाली कमाई भी 14.38 प्रतिशत बढकर 42,866.33 करोड रूपए पर पहुंच गई, जो कि इससे पिछले साल 37,478.34 करोड रूपए थी।

आलोच्य अवधि में रेलवे की अन्य मदों से होने वाली आय भी 5.70 प्रतिशत बढकर 4035.56 करोड रूपए पर पहुंच गई, पिछले साल यह 3818.03 करोड रूपए थी। वर्ष के दौरान कुल 822 करोड 79 लाख यात्रियों ने बुकिंग कराई जबकि इससे पिछले वर्ष 842 करोड 50 लाख ने बुकिंग कराई। इसमें 2.34 प्रतिशत गिरावट आई है।

(IANS)