businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे ने "ट्रेन सेट" परियोजना के लिए मंगाई बोली

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Railway announce expensive amount for train set policy नई दिल्ली। रेलवे ने 2,500 करोड रूपए की "ट्रेन सेट" परियोजना के लिए वैश्विक कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की हैं। रेलवे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया" कार्यक्रम के तहत 15 ट्रेन सेटों की खरीद एवं विनिर्माण करेगी। इन ट्रेन सेटों का उपयोग त्वरित इंटरसिटी यात्रा में किया जाएगा। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यद्यपि सफल बोलीकर्ता दो ट्रेन सेटों का आयात करेगा, बाकी सेटों का विनिर्माण उसे देश में ही करना होगा।

एक ट्रेन सेट में बोगियां होती हैं जहां प्रत्येक बोगी एक समर्पित प्रोपल्सन सिस्टम से लैस होती है। इसका मतलब कि ट्रेन को खींचने के लिए किसी लोकोमोटिव की जरूरत नहीं होती। बहुप्रतीक्षित ट्रेन सेट परियोजना की घोषणा रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा रेल बजट 2015-16 में की गई थी। परियोजना के लिए प्रस्ताव हेतु अनुरोध के मुताबिक, जहां 275 बोगियों का विनिर्माण भारत में किया जाएगा वहीं 40 बोगियों का आयात किया जाएगा।