businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अनाज, कोयले तथा सीमेंट की रेल ढुलाई होगी महंगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Rail freight on grains coal cement to increase from april 1नई दिल्ली। माल ढुलाई से 4,000 करोड रूपए का अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लक्ष्य के तहत रेलवे ने विभिन्न जिंसों का मालभाडा बढा दिया है। आने वाले 1 अप्रैल से अनाज, दालों, यूरिया, कोयला व सीमेंट की रेल से ढुलाई महंगी होने जा रही है।

रेल बजट 2015-16 में मालढुलाई में बढोत्तरी का प्रस्ताव किया गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में हालांकि यात्री किराए में बढोत्तरी नहीं की है लेकिन मालभाडे में औसतन 3.2 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसका सीधा असर आवश्यक जिंसों के ग्राहकों के अलावा इस्पात व अल्युमीनियम उद्योग पर पडेगा।

अगले वित्त वर्ष से अनाज, दालों और यूरिया की ढुलाई 10 प्रतिशत महंगी होगी। वहीं कोयले की ढुलाई की दरों में 6.3 प्रतिशत, सीमेंट में 2.7 प्रतिशत तथा स्क्रैप व पिग आयरन की ढुलाई पर 3.1 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव है। रेलवे ने 2015-16 में 118.6 करोड टन मालढुलाई का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष में यह 110.5 करोड टन है। इसके अलावा प्रभु ने लौह अयस्क व इस्पात पर ढुलाई में 0.8 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया है। बिटुमन तथा कोलतार पर ढुलाई में 3.5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। अगले वित्त वर्ष में रेलवे की मालढुलाई से आमदनी 1,21,423 करोड रूपए रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष में इसके 1,06,927 करोड रूपए रहने का अनुमान है।