businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रबी फसलों की बुवाई का रकबा घटा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Rabi crops sowing area decreasedनई दिल्ली। देश में रबी फसलों के बुवाई का रकबा पिछले वर्ष के मुकाबले घट गया है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक सरकारी आंक़डे से मिली। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डे में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टो के अनुसार, रबी फसलों के अंतर्गत कुल बुवाई क्षेत्र शुक्रवार 18 दिसंबर 2015 तक 496.58 लाख हेक्टेयर रहा है।

बयान के मुताबिक गत वर्ष यानी 2014-15 में इसी अवधि तक रबी फसलों की बुवाई 525.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जा चुकी थी।

वर्तमान वर्ष में अभी तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक गेहूं की बुवाई/रोपाई 239.45 लाख हेक्टेयर, दालों की 123.70 लाख हेक्टेयर, मोटे अनाजों की 52.45 लाख हेक्टेयर, तिलहन की 69.20 लाख हेक्टेयर और धान की बुवाई 11.79 लाख हेक्टेयर में की गई है।