रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 5,631 करोड
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2014 | 

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2013-14 की चौथी तिमाही में 5,631 करोड रूपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से मामूली अधिक है।
2012-13 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 5,589 करोड रूपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसका कारोबार 13 प्रतिशत बढकर 97,807 करोड रूपये हो गया। कंपनी ने 9.50 रूपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.7 प्रतिशत बढकर 21,984 करोड रूपये रहा। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 8.1 प्रतिशत के इजाफे के साथ 4,01,302 करोड रूपये पर पहुंच गया।