businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस ने शेल गैस बिक्री समझौता पूरा किया

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RIL closes shale gas assets sale dealमुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को ईएफएस मिडस्ट्रीम में शेल गैस परिसंपत्तियों की बिक्री सौदे के पूरा होने का ऎलान किया। कंपनी के मुताबिक, रिलायंस की सब्सीडियरी रिलायंस होल्डिंग यूएसए ने हाल ही में इस बिक्री के पूरा होने का ऎलान किया था। 31 मई को दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से ऎलान किया था कि रिलायंस और पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज कंपनी ईएफएस में अपनी स्वामित्व हिस्सेदारी 215 करो़ड डॉलर में बेचने के लिए सहमत हो गए थे। ईएफएस में रिलायंस की 49.9 प्रतिशत और पायनियर नेचुरल की 50.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इन समझौतों की शर्तो के तहत रिलायंस को पहले चरण में 57.4 करो़ड डॉलर की राशि प्राप्त होगी। बयान में यह भी कहा गया है कि 49.9 करो़ड डॉलर की अंतिम किश्त इस सौदे के एक साल पूरा होने से पहले दी जाएगी।