businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरआईएल की बैंक गारंटी वापस की गई

Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RIL bank guarantee refundedनई दिल्ली| चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण पेट्रोलियम मंत्रालय ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के प्रमुख मुकेश अंबानी द्वारा जमा की गई बैंक गारंटी वापस कर दी। अंबानी ने यह गारंटी उसके द्वारा आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस का मूल्य बढ़ाए जाने के सिलसिले में जमा की है। सरकार ने जून 2013 को आरआईएल को गैस मूल्य बढ़ाकर लगभग दोगुना करने की अनुमति दी थी, लेकिन एक बैंक गारंटी जमा करने के लिए कहा था।

बैंक गारंटी जमा करने के लिए कहे जाने का आशय यह था कि यदि यह साबित हो जाता है कि कंपनी ने गैस की जमाखोरी की है या जानबूझकर केजी-डी6 ब्लॉक में मुख्य धीरूभाई-1 और 3 (डी1 तथा डी3) फील्ड में गैस उत्पादन कम करने की कोशिश की है, तो सरकार इस गारंटी को भुना लेगी।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा कि पिछले सप्ताह कंपनी ने नए मूल्य के लिए बैंक गारंटी जमा की थी। लेकिन मंत्रालय ने इसे इसलिए वापस कर दिया क्योंकि कंपनी को अब तक मूल्य बढ़ाने की आखिरी अनुमति नहीं मिली है।

पिछले सप्ताह निर्वाचन आयोग ने सरकार को यह निर्देश दिया था कि नए गैस मूल्य की घोषणा को अभी टाला जाए।