businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरआईएल और बीपी ने दो तेल-गैस ब्लॉक छोडे

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RIL and BP, two oil gas blocks released aheadनई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) तथा इसकी भागीदार बीपी पीएलसी ने दो और तेल-गैस ब्लॉक सरकार को लौटा दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 4 साल पहले कंपनी के पास ऎसे 21 ब्लॉक में तेल-गैस खोजने और निकालने का अधिकार था। अब यह संख्या घटकर 4 रह गई है। कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट 2014-15 में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, "इस साल के दौरान आरआईएल ने दो और ब्लॉक केजी डीडब्ल्यूएन-2003:1 तथा सीवाई-पीआर-डीडब्ल्यूएन-2001:3 को छोडने का फैसला किया।" उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की बीपी द्वारा अपने 23 तेल एवं गैस ब्लॉक में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल किए जाने के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फरवरी 2011 में एक "रूपांतरकारी" समझौते की घोषणा की। हालंाकि अगस्त 2011 में सरकार ने उन्हें केवल 21 ब्लॉक के लिए भागीदारी की अनुमति दी। 2012 से ही आरआईएल व बीपी अपनी परियोजनाओं की छंटाई कर रही हैं। वे व्यावसायिक दृष्टि से अपेक्षाकृत कम व्यावहारिक ब्लॉक छोड रही है। कंपनी का कहना हे कि रक्षा मंत्रालय द्वारा लगाई गई पाबंदियों के चलते उसने केजी डीडब्ल्यूएन-2003:1 ब्लॉक को छोडा है। इसी तरह डीडब्ल्यूएन-2001:3 भूगर्भीय परिस्थितियों के अत्यधिक जोखिम भरे होने के कारण छोडा गया है।