आरआईआईएल का शुद्ध लाभ घटा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2015 | 

मुंबई। रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरआईआईएल) ने गुरूवार को कहा कि 2014-15 में उसका एकल शुद्ध लाभ 8.56 फीसदी घटकर 2,207.19 लाख रूपये रहा, जो 2013-14 में 2,413.98 लाख रूपये था।
कंपनी ने कहा कि उसकी एकल कुल आय हालांकि इस अवधि में 8.69 फीसदी बढ़कर 9,994.12 लाख रूपये रही, जो एक साल पहले 9,194.75 लाख रूपये थी। संचालन से होने वाली एकल कुल आय इस दौरान 6.2 फीसदी बढ़कर 9,009.33 लाख रूपये रही, जो एक साल पहले 8,483.2 लाख रूपये थी।
कारोबारी साल 2014-15 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने कहा कि उसका एकल शुद्ध लाभ 7.41 फीसदी बढ़कर 571.84 लाख रूपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 532.37 लाख रूपये थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 3.50 रूपये लाभांश देने की घोषणा की है। (IANS)