businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरईसी की 700 करोड रूपए जुटाने की योजना

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 REC policy to collect 700 crore, Must Readनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) की कर मुक्त गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड के जरिए 700 करोड रूपए जुटाने की योजना है। कंपनी ने कहा, "आरईसी की 1,000 रूपए अंकित मूल्य के कुल 300 करोड रूपए के कर मुक्त सुरक्षित विमोच्य गैर-परिवर्तनीय बांड के जरिए कोष जुटाने की योजना है।

इसमें 400 करोड रूपण् तक के अधिक अभिदान को रखने का विकल्प है। अत: कुल मिलाकर कंपनी की बॉन्ड के जरिए 700 करोड रूपए जुटाने की योजना है। बयान के अनुसार बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज कर मुक्त है। निर्गम 27 अक्टूबर को खुलेगा और चार नवंबर को बंद होगा। कंपनी का निदेशक मंडल या बांड समिति निर्गम पहले बंद करने या समयसीमा बढाए जाने के बारे में निर्णय कर सकती है। बॉन्ड बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा।