आरकाम का अनलिमिटेड डाटा प्लान
Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2014 | 

मुंबई। दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की चौथी बडी निजी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 14.7 मेगाबाइट प्रति सेकेंड, (एमबीपीएस) स्पीड के साथ नया डाटा प्लान पेश की है। कंपनी ने कहा कि ब्रांड प्रो-3 के तहत शुरू की गई इस सेवा के लिए ग्राहकों को प्रतिमाह 999 रूपए का रिचार्ज करना होगा। उसने कहा कि फिलहाल यह सेवा चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद और पुणे में उपलब्ध होगी। क्रिसमस तक इसे मुंबई और दिल्ली में पेश किया जाएगा। उसने क हा कि 14.7 एमबीपीएस की स्पीड देने के लिए इन शहरों में नेटवर्क को उन्नत बनाया गया है।