businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकाम का अनलिमिटेड डाटा प्लान

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RCom launches unlimited data planमुंबई। दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की चौथी बडी निजी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 14.7 मेगाबाइट प्रति सेकेंड, (एमबीपीएस) स्पीड के साथ नया डाटा प्लान पेश की है। कंपनी ने कहा कि ब्रांड प्रो-3 के तहत शुरू की गई इस सेवा के लिए ग्राहकों को प्रतिमाह 999 रूपए का रिचार्ज करना होगा। उसने कहा कि फिलहाल यह सेवा चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद और पुणे में उपलब्ध होगी। क्रिसमस तक इसे मुंबई और दिल्ली में पेश किया जाएगा। उसने क हा कि 14.7 एमबीपीएस की स्पीड देने के लिए इन शहरों में नेटवर्क को उन्नत बनाया गया है।