businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम, सिस्तेमा विलय को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RCom, Sistema approve the mergerनई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सिस्तेमा श्याम के दूरसंचार कारोबार का रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) में विलय को अनुमति दे दी। आरकॉम ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, ""14 जनवरी, 2016 के पत्र के आलोक में मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि सीसीआई ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसिस लिमिटेड के दूरसंचार कारोबार के कंपनी में विलय की अनुमति दे दी है।"" सौदे की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक, इससे रिलायंस कम्युनिकेशंस के पास कम से कम 15 साल के लिए सभी 22 सर्किलों में 4जी सेवा का लाइसेंस उपलब्ध हो जाएगा और कुछ सर्किलों में यह लाइसेंस 20 साल के लिए भी उपलब्ध रहेगा। रूस की कंपनी सिस्तेमा अभी देश में एमटीएस ब्रांड के तहत कारोबार करती है।

सूत्र ने कहा, ""यह सौदा 15 हजार करो़ड रूपये का है और रिलायंस कम्युनिकेशंस को अब 2021 तक कोई स्पेक्ट्रम खरीदने की जरूरत नहीं है।"" उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम एयरसेल के भी प्रमोटरों से संभावित विलय पर बात कर रही है। आरकॉम ने गत महीने कहा था कि उसने 16 सर्किलों में 800-850 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए स्पेक्ट्रम साझेदारी और व्यापार शुल्क रूप में सरकार को 5,383.54 करो़ड रूपये का भुगतान किया है। कंपनी ने इससे पहले नौ सर्किलों में रिलायंस जियो के साथ स्पेक्ट्रम साझेदारी और व्यापार पर एक समझौता किया था।
(IANS)