आरकॉम का शुद्ध लाभ 56 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2014 |
नई दिल्ली| दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ गत कारोबारी साल 2013-14 में साल-दर-साल आधार पर 55.8 फीसदी अधिक रहा। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर बताया कि आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,047 करोड़ रुपये रहा।
इसी दौरान कंपनी की कुल आय 2.5 फीसदी बढ़कर 22,321 करोड़ रुपये रही।
गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय पांच फीसदी बढ़कर 5,671 करोड़ रुपये रही, जो तीसरी तिमाही में 5,403 करोड़ रुपये थी।
इसी दौरान शुद्ध लाभ 43.9 फीसदी अधिक 156 करोड़ रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही में 108 करोड़ रुपये था।