businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीएस ने चेताया,आने को है आर्थिक सुनामी!

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 RBS Warns of a Global Crisisलंदन। विदेशी बैंक और रिसर्च एजेंसी आरबीएस ने इनवेस्टर को चेताया है कि वे अपने अच्छे क्वालिटी बॉन्ड्स को छोडकर सब कुछ बेच दें। इसके पीछे आरबीएस कारण बता रही है कि दुनिया में एक बार फिर से इकोनॉमिक क्राइसिस आने की संभावना है। बैंकने इन्वेस्टरों से तेज गिरावट के तैयार रहने के लिए कहा है। आरबीएस का कहना है कि बाजार मेें वर्ष 2008 की तरह एब बार फिर से बाजार में इकोनॉमिक क्राइसिस आ सकता है।

आरबीएस का कहना है कि इन्वेस्टर फिलहाल रिर्टन की बजाय पूंजी की चिंता करें। कंपनी का कहना है कि एक बैरल क्रूड ऑयल के दाम 16 डॉलर तक जा सकते हैं। आरबीएस के अनुसार चीन की गिरावट का असर दूसरे देशों के बाजारों पर भी पड सकता है। आरबीएस के क्रेडिट चीफ एंड्रयू रॉबट्र्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में तेजी से कारोबार गिर रहा है जिसकी वजह से कंपनियों पर कर्ज का बोझ बढ गया है। गौरतलब है कि आरबीएस ने नवंबर माह में भी ऎसी चेतावनी जारी की थी।

नवंबर में बैंक ने कहा था कि अमेरिका में ब्याज दरें बढना आग से खेलने के समान है। बैंक ने एक बार फिर से बाजार में इकोनॉमिक क्राइसिस को लेकर चिंता जाहिर की है। आरबीएस ने अपनी रिपोर्ट में जर्मनी के बॉन्ड यील्ड को लेकर भी çंचंता जाहिर की है। आरबीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जर्मनी के 10 साल वाले बॉन्ड्स यील्ड में भी रिकॉड गिरावट हो सकती है। बैंक का कहना है कि इससे यूरोप में इकोनॉमिक क्राइसिस आ सकता है जिसका असर ग्लोबल इकोनॉमी पर पडेगा।