businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई 659 अरब रूपये सरकार को हस्तांतरित करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI will transfer to the government 659 billion rupeesमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 658.96 अरब रूपये का अधिशेष लाभ केंद्र सरकार को हस्तांतरित किया जाएगा। आरबीआई ने गुरूवार को गवर्नर रघुराम राजन की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय बोर्ड की बैठक के बाद जारी बयान में कहा, ""आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने 30 जून, 2015 को समाप्त कारोबारी वर्ष के लिए केंद्र सरकार को 658.96 अरब रूपये हस्तांतरित किए जाने को मंजूरी दी है।"" आरबीआई का वित्त वर्ष जुलाई में शुरू होता है और जून में समाप्त होता है। आरबीआई ने गत वर्ष 526.79 अरब रूपये सरकार को हस्तांतरित किए थे। बैठक में सरकार द्वारा मनोनीत निदेशकों -वित्तीय सेवा विभाग के सचिव हसमुख अधिया और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय त्यागी- के अलावा मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रrाण्यम भी मौजूद थे।