आरबीआई अगले महीने जारी करेगा लघु वित्त बैंक लाइसेंस
Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2015 | 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) लघु वित्त बैंक के लिए लाइसेंस अगले महीने जारी करेगा। यह बात गुरूवार को आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कही। बुधवार को आरबीआई ने 11 आवेदकों को भुगतान बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी जारी की थी। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में राजन ने कहा कि ये नए प्रकार के बैंक पहले स्थापित बैंकों के लिए खतरा पैदा नहीं बनेंगे। भुगतान बैंक के लिए आरबीआई को 41 आवेदन मिले थे। लघु वित्त बैंक के लिए 72 आवेदन मिले हैं। जिन 11 आवेदकों को भुगतान बैंक स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है, उनमें शामिल हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज, आदित्य बि़डला नूवो, भारतीय डाक विभाग, चोलामंडलम डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज, एयरटेल एम कॉमर्श सर्विसेज, फिनो पेटेक, नेशनल सिक्योरिटीज सर्विसेज, दिलीप शांतिलाल शांघवी, विजय शेखर शर्मा, टेक महिंद्रा और वोडाफोन एम-पेसा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने भुगतान बैंक उद्यम में भारतीय स्टेट बैंक को 30 फीसदी का साझेदार बनाया है।