अब नोटों पर दिखेंगे रघुराम राजन के सिग्नेचर
Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2014 |
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 1,000 रूपये और 20 रूपये मूल्य वाले नए नोट जारी करेगा जिस पर रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे और उस पर रूपये का चिह्न् भी होगा।
रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इन नए नोटों की डिजाइन हर तरह से पहले जारी हुए महात्मा गांधी श्रंखला-2005 वाले 1,000 रूपये मूल्य वाले नोटों जैसी होगी।
20 रूपये मूल्य वाले नए नोटों की डिजाइन भी महात्मा गांधी श्रंखला-2005 वाले 20 रूपये मूल्य वाले नोटों जैसी होगी। नए बैंक नोटों की पार्श्व हिस्से में मुद्रा प्रकाशन का वर्ष-2014-अंकित होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि पहले जारी हुए नोटों की वैधता बनी रहेगी।