businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब नोटों पर दिखेंगे रघुराम राजन के सिग्नेचर

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI to introduce new currency notes with signature of new governor raghuramमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 1,000 रूपये और 20 रूपये मूल्य वाले नए नोट जारी करेगा जिस पर रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे और उस पर रूपये का चिह्न् भी होगा।

 रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इन नए नोटों की डिजाइन हर तरह से पहले जारी हुए महात्मा गांधी श्रंखला-2005 वाले 1,000 रूपये मूल्य वाले नोटों जैसी होगी।

20 रूपये मूल्य वाले नए नोटों की डिजाइन भी महात्मा गांधी श्रंखला-2005 वाले 20 रूपये मूल्य वाले नोटों जैसी होगी। नए बैंक नोटों की पार्श्व हिस्से में मुद्रा प्रकाशन का वर्ष-2014-अंकित होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि पहले जारी हुए नोटों की वैधता बनी रहेगी।