नोटों पर न लिखे लोग : आरबीआई
Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2015 | 

मुंबई। रिजर्व बैंक ने लोगों से बैंक नोट के वाटरमार्क विंडो (वह खाली स्थान जहां गांधी जी की एकदम हल्की फोटो प्रकाश पर रखने से दिखती है) पर कुछ भी नहीं लिखने को कहा है, क्योंकि इसमें एक महत्वपूर्ण सुरक्षा विशेषता होती है जो नकली नोट से इसे अलग करती है। आरबीआई ने कहा कि यह बात उसके संज्ञान में लाई गई कि कुछ लोग और संस्थान बैंक नोटों के वाटरमार्क विंडो पर संख्या, नाम या संदेश लिख देते हैं जिससे नोट खराब हो जाते हैं।