रिजर्व बैंक ने केन्या के सेंट्रल बैंक के साथ किया करार
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2014 | 

मुंबई। रिजर्व बैंक ने केन्या के केन्द्रीय बैंक के साथ निगरानी सहयोग एवं निगरानी जानकारी आदान प्रदान करने का करार किया है। रिजर्व बैंक इस तरह के 22 करार विभिन्न केन्द्रीय बैंकों के साथ कर चुका है। उसने एक बयान में बताया कि इस समझौते पर 16 अक्टूबर को रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और केन्या के केन्द्रीय बैंक के प्रमुख नजुगुना नदुगु ने हस्तारक्षर किए।