businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लघु ऋण बैंक लाइसेंस के लिए 10 आवेदकों को सैद्धांतिक मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI grants in principle nod to 10 small banks applicantsमुंबई। रिजर्व बैंक ने छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उज्जीवन फाइनेंशियन सर्विसेज और इक्विटास होल्डिंग्स समेत 10 इकाइयों को लघु ऋण बैंक स्थापित करने की मंजूरी दे दी। रिजर्व बैंक से जिन अन्य इकाइयों को मंजूरी मिली है, उनमें एयू फाइनेंसर्स (जयपुर), कैपिटल लोकल एरिया बैंक (जालंधर), दिशा माइक्रोफिन (अहमदाबाद), ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस (चेन्नई), जनलक्ष्मी फाइनेंशियल (बेंगलुरू), आरजीवीएन (पूर्वोत्तर), माइक्रो फाइनेंस (गुवाहाटी), सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस (मुंबई) व उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस (वाराणसी) शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही केन्द्रीय बैंक ने भुगतान बैंक शुरू करने के लिए 11 इकाइयों को मंजूरी दी थी। इनके अलावा, पिछले साल दो नई इकाइयों-आईडीएफसी और बंधन को संपूर्ण बैंकिंग सेवा लाइसेंस दिया गया है। इनमें से बंधन ने पिछले महीने परिचालन शुरू कर दिया जबकि आईडीएफसी बैंक अगले महीने से कामकाज शुरू कर सकता है।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, "सैद्धांतिक मंजूरी 18 महीने के लिए वैध रहेगी ताकि ये इकाइयां लघु ऋण बैंकों की स्थापना संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन कर काम शुरू करने की तैयारी कर सकें।" लघु ऋण बैंक छोटे किसानों, कुटीर उद्योग चलाने वाले उद्यमियों, अति लघु व लघु उद्योगों एवं असंगठित क्षेत्र की इकाइयों को प्राथमिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं जिसमें एक सीमित स्तर की जमाएं स्वीकार करना और छोटे ऋण देना शामिल है। आरबीआई को लघु ऋण बैंक लाइसेंस के लिए 72 आवेदन मिले थे।