businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक सतर्क रह बच सकते हैं धोखाधडी से:गांधी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI deputy governor gandhi cautions banks against fraudstersनई दिल्ली। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने बैंकों से लगातार सतर्कता बरतने को कहा है। गांधी ने कहा कि धोखेबाजी करने वाले हमेशा बैंकरों,नियामकों व पुलिस से एक कदम आगे रहने का प्रयास करते हैं और बैंक व वित्तीय संस्थान आसानी से धोखेबाजों का शिकार बन जाते हैं।

गांधी ने दिल्ली में वित्तीय धोखाधडी विषय पर व्याख्यान में कहा, क्या धोखाधडी से बचा जा सकता है...हम उससे बच नहीं सकते लेकिन हम सतर्कता से धोखाधडी को दूर रख सकते हैं और धोखेबाजों के खिलाफ उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की वित्तीय धोखाधडी के बाद बैंक प्रणालीगत तरीके से प्रतिक्रिया देते हैं। बैंकर ऋण कारोबार से हट जाते हैं, जोखिम के प्रति कडाई बरतते हैं या फिर वे उंची ब्याज दरों या शुल्कों के जरिये नुकसान की भरपाई का प्रयास करते हैं।