businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिन्द्रा-आईएनजी वैश्य के विलय को रिजर्व बैंक मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI approves amalgamation of ING Vysya with Kotak Mah Bankनई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक और आईएनजी वैश्य बैंक के विलय को रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है। इस तरह विलय के बाद यह देश का निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बडा बैंक होगा। कोटक महिंद्रा बैंक ने आरबीआई की मंजूरी का उल्लेख करते हुए एक बयान में कहा कि विलय (कोटक महिंद्रा बैंक और आईएनजी वैश्य बैंक) एक अप्रैल 2015 से प्रभावी होगा। विलय प्रस्ताव को आरबीआई से मंजूरी मिल गई। विलय के बाद सभी मूर्त-अमूर्त आस्तियां कोटक महिंद्रा बैंक को हस्तांतरित की जाएंगी। विलय के बाद बनी इकाई में अब 1,214 शाखाएं होंगी और इसका नेटवर्क पूरे भारत में फैला है। आईएनजी वैश्व में करीब 10,000 कर्मचारी थे जबकि कोटक में करीब 29,000 कर्मचारी हैं। कोटक महिंद्रा और आईएनजी वैश्य के 15,000 करोड रूपए इस विलय प्रस्ताव को प्रतिस्पर्धा आयोग से फरवरी में मंजूरी मिली।