ब्याज दरों मे कटौती कर सकता है आरबीआई
Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2014 | 

मुंबई। महंगाई दर बढने के बीच आरबीआई 2 दिसंबर को मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए नीतिगत ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। खुदरा कीमतों पर आधारित महंगाई दर रिजर्व बैंक के जनवरी 2015 के लक्ष्य से नीचे गिर गई है। सितंबर में खुदरा कीमतों के हिसाब से महंगाई बढने की दर 6.46 फीसद रह गई। आरबीआई गवर्नर ने जनवरी 2015 तक यह दर 8 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है।
इस तरह महंगाई समय से पहले ही काबू में आ गई है। कमोडिटी के भाव के भाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आने की वजह से आगे भी मंहगाई कम रहने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार पर सब्सिडी और वित्तीय घाटे का बोझ भी कम रहने का अनुमान है तो वहीं रिजर्व बैंक के लिए ये सहूलियत वाले हालात हैं।