आर चंद्रशेखरन बने नासकाम के चेयरमैन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2014 | 

नई दिल्ली। काग्नीजेंट इंडिया के कार्यकारी वाइस चेयरमैन आर चंद्रशेखरन को बुधवार को सॉफ्टवेयर उद्योग के संगठन नासकाम का चेयरमैन बनाया गया। उनका कार्यकाल 2014-15 रहेगा। उन्होंने इस पद पर कृष्णकुमार नटराजन की जगह ली है। भारतीय आईटी बीपीओ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नासकाम ने इसी तरह बीपीआर मोहन रेड्डी को वाइस चेयरमैन बनाया है। रेडडी इन्फोटेक इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक हैं। नासकाम की स्थापना के 25 साल हो चुके हैं।