सुनील लालवानी को क्वालकॉम ने अध्यक्ष नियुक्त किया
Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल चिप निर्माता क्वालकॉम ने कहा कि उसने ब्लेकबेरी इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक सुनील लालवानी को अपने भारतीय कारोबार का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह क्वालकॉम इंडिया और दक्षिण एशिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अध्यक्ष अवनीश अग्रवाल का स्थान लेंगे। अग्रवाल को 159 अमेरिकी पेटेंट मिले हैं, वह अपने उद्यम के साथ आगे बढना चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि लालवानी की नियुक्ति 27 जुलाई से प्रभावी होगी और वह क्वालकॉम टैक्नालॉजी इंक के उपाध्यक्ष और सह-अध्यक्ष क्रिस्टीनो एमॉन को रिपोर्ट करेंगे।