businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पांच साल में तीन गुना बढ जाएगा "फास्ट फूड" बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 QSR Market in India May Reach Rs 25K Crore in Next 5 Years: ASSOCHAMनई दिल्ली। देश में चाउमीन, पिज्जा जैसे फास्ट फूड बेचने वाले रेस्तरां यानी क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) का बाजार पांच साल के भीतर तीन गुना बढकर 25,000 करोड रूपए का हो जाने का अनुमान है। उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वे में यह कहा गया है।

देश का क्यूएसआर बाजार फिलहाल 8,500 करोड रूपए का है और इसमें सालाना 25 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो रही है। सर्वे के अनुसार क्यूएसआर खंड में विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के आने से बाजार बढा है। इसका कारण मध्यम वर्ग की बढती संख्या, शहरीकरण, युवाओं द्वारा खर्च, छोटे परिवार तथा बेहतर लॉजिस्टिक्स है।

एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा कि देश की आबादी का करीब 50 प्रतिशत प्रत्येक तीन महीने में कम-से-कम एक बार बाहर खाता है। वहीं महानगरों में हर महीने आठ बार लोग का बाहर का खाना खाते हैं। वहीं अमेरिका में यह 14 बार, ब्राजील में 11 बार, थाइलैंड 10 बार तथा चीन में नौ बार है। उन्होंने कहा, "आने वाले समय में क्यूएसआर खंड में गतिविधियां बढने के आसार हैं।"